Breaking News featured देश

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 34,861 नए मरीज, 481 की मौत 

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति
बीते दो दिनों से देश में कोरोना के केसों में बढ़ौतरी दर्ज की गई थी। हालांकि पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है।
24 घंटे में सामने आए 34 हजार 861 नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 861 नए मामले सामने आए है। हालांकि इस दौरान 481 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। लगातार बढ़ रहे केसों में कमी आने पर राहत की खबर सामने आई है।
एक्टिव केसों में आई कमी
दो दिन की बढ़ोतरी के बाद कोरोना के केस एक बार फिर कम हुए है। एक तरफ जहां 24 घंटे में 34,861 मरीज मिले और वहीं दूसरी तरफ 38 हजार 393 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केसों में भी 4 हजार तक की कमी आई है।
आपको बता दें कि नए और एक्टिव केस दो दिन की बढ़ोतरी के बाद फिर एक बार कम हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 42,128 नए मरीज सामने आए थे, और 36,876 ठीक हुए थे। उस दिन एक्टिव केस में 1,237 की बढ़त देखी गई थी। ऐसे ही बुधवार को 41,687 केस आए और 38,891 मरीज रिकवर हुए। तब एक्टिव केस में 2,278 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Related posts

दिल्ली में बिना विजा-पास्पोर्ट रह रहे विदेशियों का जांच तेज, 12 विदेशी किए गए गिरफ्तार

Rani Naqvi

कोबरा के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25 हजार का जुर्माना

bharatkhabar

अब वकीलों के घर पर छापेमारी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह के घर CBI रेड

bharatkhabar