featured देश

15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर CISF, मेट्रो स्टेशनों पर डबल लेयर तलाशी सिस्टम शुरू

delhi metro 7592 15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर CISF, मेट्रो स्टेशनों पर डबल लेयर तलाशी सिस्टम शुरू

देश में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 15 अगस्त को देश इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इन सबके बीच आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट पर है।

डबल लेयर तलाशी सिस्टम शुरू

CISF के DIG ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बढ़ी हुई चौकसी को देखते हुए कुछ मेट्रो रेलवे स्टेशनों के एंट्री प्वाइंट्स पर डबल लेयर तलाशी सिस्टम शुरू किया गया है।

देश में आतंकी हमले की आशंका

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बीते दिनों से भारतीय सीमा में विस्फोटकों से लैस ड्रोन्स भेजे हैं। वहीं बीते दिनों भी सुरक्षाबलों द्वारा एक ड्रोन को मार गिराया गया था। जिसमें IED और विस्फोटक बरामद हुए थे। इस कारण देश में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।

6 अगस्त को दो सेक्शन का उद्घाटन

वहीं 6 अगस्त को नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड और त्रिलोकपुरी में पिंक लाइन गलियारे के एक छोटे से सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा। DMRC ने बताया कि मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन दो सेक्शन का शुभारंभ करेंगे।

Related posts

धरती पर रहकर चांद खरीदना हुआ आसान, बस आपको करना होगा ये काम..

Mamta Gautam

इप्सेफ की मांग कर्मचारियों का स्थानान्तरण रद्द करे सरकार

Shailendra Singh

LIVE: इस संकट को अवसर बनाकर नए भारत का निर्माण करना है: मोहन भागवत

Rani Naqvi