Breaking News यूपी

तोड़ा जाएगा जौहर यूनिवर्सिटी का गेट, जानिए क्या है वजह

तोड़ा जाएगा जौहर यूनिवर्सिटी का गेट, जानिए क्या है वजह

लखनऊ: मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का गेट से जुड़े मामला अदालत में था। इस मामले की अपील रामपुर सांसद आजम खान ने की थी, जिसे अदालत तरफ से खारिज कर दिया गया है। अदालत ने इस गेट को सरकारी भूमि माना है और तोड़ने के आदेश दे दिए हैं।

जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला अदालत के समीप गया था। जहां एसडीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सांसद ने जिला जज अदालत में अर्जी डाली थी। इसे सोमवार को खारिज कर दिया गया, अदालत की तरफ से कहा गया कि उप जिलाधिकारी द्वारा दिया गया आदेश सही है। जौहर यूनिवर्सिटी का गेट सरकारी संपत्ति माना जाएगा और इसे तोड़ने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

दरअसल पूरा मामला यूनिवर्सिटी गेट और पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क से जुड़ा हुआ था। यह आरोप लगाया जा रहा था कि यूनिवर्सिटी का गेट बनाकर सड़क को बंद किया जा रहा है। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी के द्वारा ₹13 करोड़ खर्च करके सड़क बनाई गई थी। इसी मामले में अब जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ने का आदेश दे दिया गया है।

Related posts

जानिये अपने परिवार के लिये कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं अहमद पटेल

Hemant Jaiman

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट

Rani Naqvi

देश में मनाई जा रही संक्रांति, संगम में डूबकी लगाने को तैयार श्रद्धालु

Vijay Shrer