featured देश हेल्थ

Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

coronavirus 8 scaled e1604638810593 Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है। इसी सिलसिले में केंद्र ने बढ़ते संक्रमण पर 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी है।

ये भी पढ़ें :-

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने जीते 3 स्वर्ण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को अलग-अलग पत्र लिखा है। इस पत्र में राजेश भूषण ने हर एक राज्य में उन जिलों की अलग-अलग जानकारी दी है जहां पर कोविड संक्रमण में पिछले एक महीने में तेजी से इजाफा हुआ है।

corona new speed again raised concern infection intensified in 6 states including up haryana 1651108017 Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

इस पत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और कोविड मानकों का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। साथ में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ठीक से निगरानी करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

corona Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

राज्यों को तुरंत जरूरी कदम उठाने की जरूरत
मंत्रालय ने इन राज्यों से कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के केस और पॉजिटिविटी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लिहाजा इन राज्यों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

corona 1 Coronavirus Alert: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

कोरोना टीकाकरण पर दिया जाए जोर
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। इसके अलावा कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

राज्यों को सभी संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्रित किए गए नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजना चाहिए। भूषण ने इस पत्र में कहा है कि कोविड से निपटने के लिए देश में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है, राज्यों को इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

Related posts

फिल्मफेयर अवॉर्ड में दंगल का दबदबा, जीते तीन अवॉर्ड

kumari ashu

COVID-19: WHO की सलाह, कोरोना से बचने के लिए क्या खाएं?

Saurabh

गुजरात जनादेश: पोस्टल बैलेट में भाजपा ने ली बढ़त

piyush shukla