featured करियर देश

अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर जारी की नोटिफिकेशन, जानें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू

पकिस्तान

जहां एक तरफ केन्द्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में वहीं, दूसरी तरफ थलसेना की तरफ से नई भर्ती को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

 

china army अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर जारी की नोटिफिकेशन, जानें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू

थलसेना में अग्निवीरों की 06 अलग-अलग कैटेगरी

जनरल ड्यूटी
टेक्निकल
टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन एग्जामनर)
क्लर्क/स्टोरकीपर
ट्रैडसमैन टेक्नीकल-10वीं पास
ट्रैडसमैन सामान्य (8वीं पास)

तीन चरण होंगे भर्ती प्रक्रिया के

फिजीकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा

वहीं, एनसीसी कैडेट्स को लिखित एग्जाम में अतिरिक्त नंबर मिलेंगे। स्पोर्ट सर्टिफिकेट के लिए अलग से बोनस मार्कस लिखित परीक्षा में मिलेंगे।

army 1 2 अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर जारी की नोटिफिकेशन, जानें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिजीकल फिटनेट टेस्ट के लिए जरुरू मापदंड/मानदंड भी जारी किए गए हैं। एक्ससर्विसमैन के बच्चों/वीर नारी/वीर नारी के बच्चों के लिए फिजीकल फिटनेस में छूट मिलेगी।

जुलाई में रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीख सेना के अलग-अलग क्षेत्रीय रिक्रूटमेंट ऑफिल द्वारा जारी की जाएंगी। वहीं, अगर कोई फर्जी लेकर आया रैली में तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

Related posts

पिता ने एयर टिकट के लिए खर्च की थी एक साल की सैलरी, आज लेते हैं 28.1 करोड़ डॉलर की सैलरी

Rani Naqvi

अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे कर लगाने को लेकर ट्रंप ने भारत की आलोचना की

rituraj

संत समाज राम मंदिर को लेकर कर रहा अहम बैठक, नृत्य गोपाल दास करेंगे अध्यक्षता

bharatkhabar