featured देश

Corona In India: पश्चिम बंगाल में मिले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 नए केस

Sars CoV 2 Variants Corona In India: पश्चिम बंगाल में मिले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 नए केस

Corona In India: चीन समेत दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। चीन में तबाही मचाने वाले वेरिएंट के केस अब भारत में भी मिलने लगे हैं। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के चार नए केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Govardhan: गोवर्धन में अग्रवाल सेवा समिति ने श्री गिरिराज का अलौकिक फूल बंगला एवं छप्पन भोग का किया आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान चार लोगों में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट का पता चला है।  ये चारों लोग अमेरिका से पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के हैं।

जांच पड़ताल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इस जांच के दौरान इनमें बीएफ.7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं, कुछ दिनों पूर्व एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान दो विदेशी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

बंगाल सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था
कोरोना महामारी को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के कुछ अस्पतालों को सिर्फ कोविड के इलाज के लिए तैयार किया गया है। ऐसे अस्पतालों में अन्य मरीजों को नहीं रखा जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

भारत में XXB 1.5 सब वैरिएंट के मिले केस
अमेरिका में तबाही मचाने वाले वैरिएंट के केस भी भारत में मिल चुके हैं। भारत में अभी तक XXB 1.5 सब वैरिएंट नौ केस मिल चुके हैं। इनमें से 4 केस कोलकाता और तीन केस गुजरात में मिले हैं। राजस्थान और कर्नाटक में भी इस वैरिएंट के एक-एक केस मिल चुके हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी आप, लेकिन करेगी भाजपा के खिलाफ प्रचार

Rahul srivastava

बुलंदशहर हिंसा: शहीद इंस्पेक्टर की बहन ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

mahesh yadav

कोरोना की दवाई पर बाबा रामदेव देव ने उत्तराखंड सरकार से क्यों बोला झूठ?

Mamta Gautam