यूपी featured देश राज्य

बुलंदशहर हिंसा: शहीद इंस्पेक्टर की बहन ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

JGHJGFH बुलंदशहर हिंसा: शहीद इंस्पेक्टर की बहन ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली : बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के तार अखलाक केस से जुड़ रहे हैं. इंस्पेक्टर सुबोध की बहन ने पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की हत्या अखलाक केस की जांच करने के चलते की गई है. उनकी हत्या में पुलिस भी शामिल है.

JGHJGFH बुलंदशहर हिंसा: शहीद इंस्पेक्टर की बहन ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इंस्पेक्टर की बहन ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरे भाई को अकेला क्यों छोड़ा गया? उन्होंने सवाल किया कि भाई के साथ मौजूद दरोगा और ड्राइवर भाई को अकेला छोड़कर कहां चले गए थे?

पुलिस ने मिलकर भाई को मरवाया

इंस्पेक्टर की बहन ने सीधा आरोप लगाया कि अखलाक मामले की जांच करने के चलते उनके भाई को मारा गया है. ये पूरी साजिश है. उन्होंने सवाल उठाए कि मेरा भाई पुलिस जीप में अकेला क्यों था. उन्होंने पूछा कि उस समय साथ में मौजूद दरोगा और ड्राइवर कहां चले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे भाई की हत्या में पुलिस भी मिली हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे भाई को पुलिस ने मिलकर मरवाया है.

बेटों ने कहा- अब किसके पापा की जान जाएगी?

बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के बड़े बेटे श्रेय ने कहा कि पापा चाहते थे कि मैं यूपीएससी की तैयारी करूं. पापा जॉब के चलते बर्थडे में भी घर नहीं आते थे. उन्हें धमकियां मिलतीं थीं. श्रेय ने कहा कि पिता चाहते थे कि मेरा छोटा भाई अभिषेक अच्छा वकील बने. उसका अभी बोर्ड का एग्जाम है. वहीं, अभिषेक ने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम सिख सभी एक हैं. हिंदू-मुस्लिम विवाद में आज मेरे पापा की जान गई. मैं पूछना चाहता हूं कि अब इस विवाद में किसके पापा की जान जाएगी.

Related posts

हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया राज्य की विधानसभा को भंग

Breaking News

30 सैकेंड में इस 10 साल के बच्चे ने बैंक से उड़ाए 10 लाख रूपये

Rani Naqvi

हृदय नरायण दीक्षित बने यूपी विधानसभा अध्यक्ष

Rahul srivastava