Breaking News featured राज्य

नासा ने दिल्ली में मौजूद कोहरे की तस्वीर की जारी, पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में समाई

702825main 20121031 india 800 600 नासा ने दिल्ली में मौजूद कोहरे की तस्वीर की जारी, पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में समाई

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में भारी कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार ये कोहरा दिल्ली में अभी तीन दिन तक और कहर बरपाएगा। बता दें कि कोहरे के कारण मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक 18 गाड़िया आपस में ठकरा गई,जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए। इसी बीच अमेरिका मे स्थित नासा ऑब्जर्वेटरी ने राजधानी  दिल्ली की सैटलाइट से ली गई कुछ तस्वीरे जारी की है। इसमें दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत और पाकिस्तान में कोहरे के कहर को साफ देखा जा सकता है। 702825main 20121031 india 800 600 नासा ने दिल्ली में मौजूद कोहरे की तस्वीर की जारी, पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में समाई

दिल्ली में 7 नवंबर को छाहे जहरीले कोहरे के बाद नासा के मॉजरेट रोजोल्युशन इमेजिंग स्प्कट्रोरेडिओ मीटर ने कुछ तस्वीरें खींची हैं। इन तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा रहा है कि पाकिस्तान, उत्तर भारत और पूरी दिल्ली सफेद कोहरे की चादर से ढक चुकी है। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में हवा में मौजूद प्रदुषित कण दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में भारी स्मॉग मौजूद है। गौरतलब है कि स्मॉग की वजह से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। वहीं दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं।

Related posts

नेहरू संग्रहालय का बदला नाम, पीएम म्यूजियम के रूप में होगी नई पहचान, जानिए भाजपा की क्या है मंशा

Neetu Rajbhar

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया चर्चा में

Rani Naqvi

फिजूलखर्ची पर ममता का कड़ा फरमान,कहा बंद हो सभी फिजूल खर्ज

rituraj