featured देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों और वकीलों से मिले मोदी

Allahabad highcourt इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों और वकीलों से मिले मोदी

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के म्यूजियम पहुंचे। न्यायालय अपनी स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान उन्होंने जजों और बार कांउसिल के सदस्यों से मुलाकात की।

Allahabad highcourt

प्रधानमंत्री ने उच्च न्यायालय पहुंचकर मारबल हॉल में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का म्यूजियम देखा। उन्होंने चीफ जस्टिस की लाइब्रेरी में न्यायाधीशों के साथ औपचारिक मुलाकात की और चाय पी।

बार काउंसिल सदस्यों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की बेंच के मुद्दे पर वकीलों को नाराज न करने का भरोसा दिलाया। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आगरा में कहा था कि 2017 में भाजपा सरकार में आई तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी राज्य के शीर्ष न्यायालय की बेंच स्थापित की जायेगी।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राधाकांत ओझा व महासचिव अशोक सिंह ने रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को उक्त जानकारी दी। ओझा के अनुसार प्रधानमंत्री ने उनकी बातें गौर से सुनीं और भरोसा दिलाया कि उन पर गंभीरता से विचार होगा।

इस मुद्दे पर वकील भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का घेराव कर चुके हैं। आज मोदी के वकीलों से मिलने से पहले केशव मौर्या भी वकीलों को मनाने हाईकोर्ट पहुंचे थे। वकीलों का कहना है कि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा।

Related posts

चुनाव चिन्ह की जंग: चुनाव आयोग ने नीतीश को दिया “तीर” शरद को दिखाया ठेंगा

Breaking News

मारा गया सैनिकों का सिर काटने वाला आतंकी शेराज

Rani Naqvi

23 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul