featured यूपी

मुस्लिम पक्ष और ओवैसी करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान: अवधेशानंद गिरी महाराज

giri maharaj मुस्लिम पक्ष और ओवैसी करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान: अवधेशानंद गिरी महाराज

नई दिल्ली। महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के संत अवधेशानंद गिरी महाराज ने अयोध्या पर सप्रीम कोर्ट का फैसला सही करार दिया। साथ ही फैसले को सर्वमान्य भी बताया। संत अवधेशानंद गिरी महाराज सोमवार को आईआईएमटी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्टीय साहित्य सम्मेलन में पहुंचे। प्रथम सत्र का शुभारंभ होने के बाद संत अवधेशानंद का संबोधन शुरू हुआ।

बता दें कि उन्होंने प्रेस से बात करते हुए ये बातें कहीं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य, पांच जज ने एक मत से यह फैसला लिया है, जिससे कोई भी गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। हालांकि संत अवधेशानंद ने यह भी कहा कि अब इस निर्णय को चुनौती देना ठीक नहीं, फिर भी कोई दोबारा कोर्ट जाता है तो उसका अधिकार है।

साथ ही गिरी महाराज ने ओवैसी के लिए कहा कि उनको भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान कराना चाहिए। इसके अलावा संतों के विवाद वाली बात अवधेशानंद ने एक सिरे से नकार दी। कहा कि ऐसा कुछ नहीं, संतों में कोई विवाद नहीं है। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि यह समय की जरूरत और सरकार को इस पर काम करना चाहिए।

Related posts

#Metoo पर अब शाहरूख खान की इस को-एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की लंच पार्टी में नही पहुंचे सिद्धू, वहीं प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति ने सभी को किया हैरान

Aman Sharma

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

Aditya Mishra