Breaking News यूपी

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण को बड़ा घोटाला बताने वाले अभ्यर्थियों ने राज्यपाल और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। बता दें कि ये पत्र ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को भेजा गया है, जिसमें 55 अभ्यर्थियों के साइन हैं।

आरक्षण में हेराफेरी का आरोप लगा रहे अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस भर्ती में आरक्षण में हेराफेरी की गई है। अभ्यर्थियों ने ईमेल द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि, जब इस आरक्षण घोटाले को लेकर प्रदेश के ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यार्थी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग गए तथा अपनी शिकायत दर्ज कराई तब जाकर आयोग ने मामले में संज्ञान लिया। प्रदेश के 75 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी और एससीईआरटी कार्यालय प्रयागराज एवं लखनऊ के सचिव स्तर तक के सभी प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर अंतरिम रिपोर्ट तैयार की।

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

मानसिक व आर्थिक तौर पर पीड़ित हैं अभ्यर्थी

पत्र में लिखा है कि, आयोग द्वारा अंतरिम रिपोर्ट 29 अप्रैल को सरकार को भेजी गई जिसमें स्पष्ट लिखा था कि 15 दिनों के अंदर-अंदर अपना कोई भी पक्ष रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं। नहीं तो यह रिपोर्ट फाइनल ऑर्डर में बदल दी जाएगी। अब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों का कोई भी जवाब नहीं आया है। अभ्यर्थियों मानसिक एवं आर्थिक तौर पर पीड़ित हो रहे हैं। हम नौकरी पाने से वंचित हो गए।

आरक्षण में हेरफेर की बात राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी माना

अभ्यर्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी माना है कि 5,844 सीटें जो की ओबीसी थीं, वह अनारक्षित वर्ग को दे दी गईं हैं। इस भर्ती में 27 फीसदी व 21 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया है।

इच्छा मृत्यु मांगने में 14 महिलाएं भी शामिल

बता दें कि जिन 55 अभ्यर्थियों ने पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है उसमें 14 महिलाएं भी शामिल। अभ्यर्थियों का कहना है कि ये तो हमें न्याय मिले या फिर हमें जीवन खत्म करने का आदेश मिले।

Related posts

डीडी पंत के आदर्शों को समझना बेहद जरूरी है, उनके बताए रास्तों पर चलें युवा: पूर्व विधायक

bharatkhabar

UP News: लखनऊ में एकता दौड़ का आयोजन, सीएम योगी और रक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Rahul

पीएम मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की

shipra saxena