September 15, 2024 7:49 pm
लाइफस्टाइल

मुल्तानी मिट्टी से ठीक हो जाएंगे दाग-धब्बे

multani mitti मुल्तानी मिट्टी से ठीक हो जाएंगे दाग-धब्बे

नई दिल्ली। मिट्टी में बहुत ही ताकत होती है और बात जब चेहरे की और बाल की खूबसूरती की हो तो भी मिट्टी बेहद असरदार होती है।उन्हीं में से एक है मुल्तानी मिट्टी सालों से इस मिट्टी का उपयोग होता आ रहा है और आज भी चेहरे और बालों दोनों को सुंदर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल जारी है।

 

multani mitti मुल्तानी मिट्टी से ठीक हो जाएंगे दाग-धब्बे

अगर आपके सिर में डैंड्रफ हो या फिर आप बालों के एक्सेस ऑयल के परेशान हो तो मुल्तानी मिट्टी आपके बालों के लिए ही है।डैंड्रफ दो से तीन बार में ही खत्म हो जाता है।बाल ज्यादा रुखे हो तो थोड़ा कम इस्तेमाल करना अच्छा होगा।

अगर आपके चेहरे पर बार-बार पिंपल्स और एक्ने हो जाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से इन्हें ठीक किया जा सकता है। यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, जिससे एक्ने या फिर चेहरे पर दाने नहीं होते।

Related posts

अपने इम्यून सिस्टम को करना है बेहतर तो खांए पपीता

kumari ashu

प्रेगनेंसी के बाद होने वाले स्ट्रैच मार्क्स को करना है खत्म तो अपनाए ये नुस्खे

kumari ashu

हल्दी दूर कर देगी सारी परेशानी, निखरेगा रंग

Vijay Shrer