featured मध्यप्रदेश

भर्ती के दौरान दिखी कछुए और खरगोश की दौड़, सबसे आगे था युवक, अचानक आ गई नींद और जब जागा तो..

khargosh aur kachua 1 भर्ती के दौरान दिखी कछुए और खरगोश की दौड़, सबसे आगे था युवक, अचानक आ गई नींद और जब जागा तो..

आपने खरगोश और कछुए के बीच दौड़ की कहानी जरूर पढ़ी या सुनी होगी। इसमें फर्राटे भरने वाला खरगोश अति आत्मविश्वास में दौड़ में कछुए से हार गया था।

यह भी पढ़े

Share Market Today: शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 से पार

 

इसी कहानी का दृश्य मंगलवार को खंडवा में वनरक्षकों भर्ती दौड़ में दिखा। इस भर्ती के लिए 24 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करना थी। सुबह एक साथ 61 युवाओं ने दौड़ शुरू की। इसमें डबरा से आए 21 वर्षीय उम्मीदवार पहाड़ सिंह भी दौड़ा। पहाड़ सिंह ने 3 घंटे में ही 21 किमी की दूरी तय करने के बाद जब पीछे मुड़कर देखा तो दूसरे प्रतिभागी उसे दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए। उसने सोचा कि इन लोगों को आने में बहुत देर लगेगी, इसलिए थोड़ा आराम कर लेते हैं। वह सड़क किनारे खड़े डंपर की आड़ में लेट गया। इस बीच पहाड़ सिंह को ऐसी नींद लगी कि दौड़ का समय खत्म होने के बाद तक वहीं सोता रहा।

Screenshot 11 भर्ती के दौरान दिखी कछुए और खरगोश की दौड़, सबसे आगे था युवक, अचानक आ गई नींद और जब जागा तो..

दौड़ खत्म होने के बाद जब वन अमले ने धावकों की गिनती की तो पहाड़ सिंह गायब था। उसे ढूंढ़ने के लिए वन अमला गाड़ी लेकर निकला तो वह सड़क किनारे सोता मिला। थोड़े से आलस के कारण पहाड़ सिंह सबसे क्षमतावान होने के बावजूद वनरक्षक की भर्ती से बाहर हो गया, जबकि दौड़ में हिस्सा लेने वाले अन्य सभी 60 युवाओं ने दौड़ की परीक्षा पास कर ली।

 

Related posts

उपराष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले आंध्र प्रदेश के छात्रों को राहत

bharatkhabar

उत्तराखंड में कोरोना ग्राफ बढ़ा! एमडी जल निगम समेत कई अफसर संक्रमित

Shagun Kochhar

लिटिल धावक को सलामः प्रयागराज से दिल्ली तक दौड़कर पहुंचना चाहते हैं बादल और काजल

Shailendra Singh