featured देश

कर्नाटक में 10 मई को होंगे चुनाव, 13 को आएंगे नतीजे, एक ही चरण में होंगे चुनाव

election commission of india कर्नाटक में 10 मई को होंगे चुनाव, 13 को आएंगे नतीजे, एक ही चरण में होंगे चुनाव

 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। नतीजे 13 मई को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यानि बुधवार को कहा कि वोटिंग एक चरण में कराई जाएगी। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे।

यह भी पढ़े

राजीव कुमार ने कहा कि जो लोग 1 अप्रैल को 18 साल के होंगे, वो भी वोट डाल सकेंगे। इसके लिए हमने एडवांस एप्लीकेशन मंगवा ली हैं। आपको बता दें कि राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। इस बार मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और JDS के बीच रहेगा। पिछली बार JDS-कांग्रेस साथ थी, लेकिन इस बार JDS अलग चुनाव लड़ेगी।

भर्ती के दौरान दिखी कछुए और खरगोश की दौड़, सबसे आगे था युवक, अचानक आ गई नींद और जब जागा तो..

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बता दें कि 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस ने 37 सीट और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Related posts

bharatkhabar

कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण एक साथ काम करने के लिए तैयार

Rani Naqvi

आरएसएस देशभक्तों का संगठन : राम नाईक

bharatkhabar