मनोरंजन featured

संजू के बाद अब मलाला पर बन रही है बायॉपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

13 50 संजू के बाद अब मलाला पर बन रही है बायॉपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। एक से एक बढ़कर प्रेरित करने वाली कहानियों को लेकर बायोपिक को बनाया जा रहा है। हाल ही में राजी’, ‘परमाणु’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। तो वहीं ‘सूरमा’, ‘गोल्ड’, और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी फिल्में फिलहाल कतार में खड़ी हुई हैं।

13 50 संजू के बाद अब मलाला पर बन रही है बायॉपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि अब एक और बायोपिक को लेकर खबरें आ रही है। मंगलवार को नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला युसुफजई की बायॉपिक ‘गुल मकाई’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। मलाला की बायोपिक के इस टीजर में मलाला युसुफजई को हाथ में जलती हुई किताब लिए दिखाया गया है। इसके बैकग्राउंड में कबीर बेदी की आवाज में कहा गया है,’यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था, तभी पाकिस्तान के एक छोटे वे गांव से एक आवाज उठी।’

मलाला युसुफजाई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं जो वहां बचपन से महिला शिक्षा के लिए जागरुकता का काम कर रही थीं। 2012 में तालिबानियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया। 2014 में मलाला को शांति का नोबेल पुरुस्कार मिला था। हाल ही में संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रखा है।

Related posts

India Corona Update: भारत में कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में मिले 3,205 नए केस, 31 की मौत

Rahul

बांके बिहारी मंदिर खुलते ही उड़ी सभी नियमों की धज्जियां, प्रबंधन ने दोबारा बंद किए कपाट

Samar Khan

मुंबई की लोकल ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़,पीड़िता का आरोप किसी ने नहीं की मदद

rituraj