featured देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं होंगे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

Modi 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं होंगे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य सितारों को ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एंबेसडर बनाने का विचार लगभग त्याग दिया है। इस विचार के बाद अब यह खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इस अभियान का चेहरा होंगे। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी के उन वीडियो का, जिनमें उन्होने पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है, उसे अभियान के लिए प्रचार प्रसार में इस्तेमाल किया जाएगा।
modi

मंत्रालय की तरफ से प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार अभी प्रधानमंत्री के ऐसे वीडियो क्लिप का चयन किया जा रहा है। इस बावत पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का चेहरा इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए सबसे उपयुक्त है, प्रधानमंत्री ने जिन जिन देशों क अब तक दौरा किया है, वहां से अपेक्षाकृत पर्यटकों का आगमन अधिक रहा है। प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का सीधा लाभ भारतीय पर्यटन विभाग को पहुंचा है, इन सबको देखते हुए इस अभियान के लिए पीएम का चेहरा सबसे उपयुक्त है।

आपको यहां पर बता दें कि फिल्म अभिनेता आमिर खान को अतुलय भारत अभियान के ब्रॉड एंबेसडर से हटाए जाने के बाद से यह जगह अब तक खाली है, इसके लिए महानायक अमिताभ बच्चन के नाम पर विचार किया जा रहा था पर अब नरेंद्र मोदी स्वयं भारतीय पर्यटन को अढ़ावा देने का जिम्मा संभालेंगे।

Related posts

अनुष्का शर्मा ने दिया चैलेंज तो शाहरुख खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आपने देखा वीडियो

mohini kushwaha

2002 के गुजरात दंगों को लेकर NCERT की किताबों में किया बदलाव

rituraj

राजीव गाबा ने संभाला नए कैबिनेट सचि‍व का पदभार, वामपंथी विचारधारा के नियमन में हैं दक्ष

Trinath Mishra