featured Breaking News देश

म्यांमार के राष्ट्रपति से मिले मोदी, दोनों देशों के बीच 4 समझौते

Modi ji 01 1 म्यांमार के राष्ट्रपति से मिले मोदी, दोनों देशों के बीच 4 समझौते

नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आए म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति क्याव से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच दोस्ती का नया मार्ग प्रशस्त हुआ है।”

Modi ji 01

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद कुछ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमार के राष्ट्रपति से भेंट की। सुबह में राष्ट्रपति भवन में म्यांमार के राष्ट्रपति क्याव का औपचारिक स्वागत किया गया। चार दिवसीय भारत दौरे पर आए क्याव शनिवार को बोधगया में थे और बाद में रविवार को उन्होंने आगरा में ताजमहल का दीदार किया। इस साल मार्च महीने में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ के सत्ता में आने के बाद म्यांमार के राष्ट्रपति पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं।

 

Related posts

तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली मारे

Rahul

किसकी होगी साइकिल, चुनाव आयोग आज सुनाएगा फैसला

kumari ashu

CBSE पेपर लीक मामला: 60 लोगों से हुई पूछताछ, 10 व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन भी शामिल

Rani Naqvi