खेल

धौनी ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मिश्रा, अश्विन को सराहा

Dhoni 1 धौनी ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मिश्रा, अश्विन को सराहा

लॉडेरहिल (फ्लोरिडा। भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग-स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की तारीफ की। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 143 पर ही सिमट गई। मिश्रा ने जहां 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए।

Dhoni

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश के कारण हालांकि, मैच रद्द हो गया और इस कारण दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-0 से वेस्टइंडीज के नाम हो गई। धौनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने योजना के अनुरूप प्रदर्शन दिया। 150 का स्कोर काफी अच्छा रहा। मैं यह नहीं कह रहा कि निश्चित तौर पर हम जीतते लेकिन एक हमारी ओर से एक अच्छी बल्लेबाजी का उदाहरण देखा जा सकता था। अगर आप दोनों मुकाबलों की तुलना करें, तो आप एक ही विकेट पर हमारे दो अलग-अलग प्रदर्शन से हैरान होते।”

भारत के 35 वर्षीय कप्तान ने कहा, “हमने मिश्रा को गेंदबाजी देकर थोड़ा खतरा उठाया था, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और अश्विन ने उनका काफी अच्छा समर्थन किया। दोनों की ओर से काफी अच्छा प्रयास किया गया।”

ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन किया गया है और धौनी का मानना है कि यहां अधिक मुकाबले खेले जाने चाहिए। धौनी ने कहा, “यह एक ऐसी जगह है, जहां हम वापस आकर काफी क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें त्रिकोणीय और चार देशों की एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला भी खेली जा सकती है। यहां का स्थल काफी अच्छा लग रहा है।”

वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का कहना है कि उनकी टीम वापस अमेरिका आकर एक बार फिर खेलना चाहेगी। ब्राथवेट ने कहा, “निश्चित तौर पर हम यहां वापस आकर खेलना चाहेंगे। बेहतरीन मैदान, शानदार विकेट। हमने यहां वापस आकर खेलने के बारे में चर्चा भी की।”

Related posts

IPL 2023 RCB vs KKR: आज बैंगलोर और कोलकाता में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

WPL 2023: आज वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज, मुंबई इंडियंस-गुजरात जायंट्स के बीच होगा पहला मैच

Rahul

पंजाब के 9 खिलाड़ी बनाए गए डीएसपी

shipra saxena