वायरल

चीन के बाजारों में मोदी की मूर्तियों की धूम !

Modi Doll चीन के बाजारों में मोदी की मूर्तियों की धूम !

बीजिंग। जब जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की प्रसिद्ध लेक सिटी हांग्जो पहुंचे तो वहां के लोगों के लिए ये चेहरा कुछ जाना पहचाना नजर आया। इस चेहरे की पहचान की वजह थी वो मूर्तियां जो उनके आने से पहले वहां पर बेची जा रही थीं। खबर के अनुसार पीएम मोदी की इन मूर्तियों को वहां के कलाकारों द्वारा बनाया गया है। एक अंग्रेजी अखबर में छपी खबर के मुताबिक हांग्जो की प्रसिद्ध कलाकार वू जिओली ने इसे तैयार किया है।

Modi Doll

वू जिओली ने चीन में होने वाले जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए इस डॉल्स को बनाया है। जी-20 सम्मेलन जारी है। वू ने बताया कि जी- 20 सम्मेलन को सम्मलेन को यादगार बनाने के लिए मैंने ये गुड़ियों को तैयार किया है। जिसमें तकरीबन 10 महीने का वक्त लगा है।

इन डॉल को बनाने से पहले वू ने मादी और दूसरे नेताओं की दर्जनों फोटो और वीडियो देखे और उनसे सहायता ली।

Related posts

क्या आपने देखा है कभी शेर और शेरनी का रिसेप्शन

kumari ashu

शाहरूख खान को नहीं आती इंग्लिश, एडमिशन फॉर्म हुआ वायरल

kumari ashu

क्या बिग बॉस प्रतियोगी और रागिनी डांसर सपना चौधरी की हो चुकी है शादी देखें ये वीडियो

piyush shukla