featured Breaking News देश

गर्व की बात है मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलना: मोदी

Modi N 1 गर्व की बात है मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलना स्मरणीय और गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि वेटिकन सिटी में रविवार को पोप फ्रांसिस ने भारत में रहकर जीवनर्पयत गरीबों की सेवा करने वाली नोबेल पुरस्कार प्राप्त नन मदर टेरेसा को संत घोषित कर दिया।

Modi N

मोदी ने इससे पहले 28 अगस्त को मदर टेरेसा को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा था कि उन्हें संत घोषित किया जाने वाला है और हर भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए। मोदी ने कहा कि भारत की मूल वासी न होने के बावजूद मदर टेरेसा ने भारतीयों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

मोदी ने यहां एक रेडियो चैनल के जरिए दिए अपने संबोधन में कहा, “मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन भारत में गरीबों और वंचितों की सेवा में लगा दिया। जब इस तरह के व्यक्ति को संत घोषित किया जा रहा है तो निश्चित तौर पर यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”

Related posts

इस दिन है कामिका एकादशी का व्रत, ये है शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा करने की विधी  

Rahul

तीन दरिंदों की दरिंदगी के बाद नाबालिग युवती ने की खुदकुशी

rituraj

लखनऊ में कोरोना को लेकर जिम्‍मेदारों पर भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

Shailendra Singh