featured देश

मुंबईः मानशून की वापसी से महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई बारिश

MUMBAI मुंबईः मानशून की वापसी से महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई बारिश

महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज सुबह से ही मध्यम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को आवाजाही में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में मानशून के आने से लोगों में खुशी भी देखी जा रही है। लोग हल्की बारिश का लुफ्त उठा रहे हैं।

 

MUMBAI मुंबईः मानशून की वापसी से महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई बारिश

सुबह के दौरान मध्यम बारिश हुई

23 जून को मुंबई के कई हिस्सों में सुबह के समय मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मानशून के संकेत मिल रहे है।गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही  मुंबई के लोगों ने सड़कों पर जल-भराव और बारिश से मचे धल दल का सामना किया है।

बारिश को लेकर भी योग की तैयार चाक-चौबंद

अधिकारियों ने साप्ताहिक रिविवार और शनिवार के अवकाश रद्द कर दिए

भारी बारिश के कारण संकट डरे बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के अधिकारी अपने क्षेत्रों की समस्याओं को बेहतर करने में लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने साप्ताहिक रिविवार और शनिवार के अवकाश रद्द कर दिए हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Omicron की दहशत से नहीं डरा भारत! डर्को ने कहा-भारतीय टीम की होगी पूरी सुरक्षा

Neetu Rajbhar

केजरीवाल को लेकर बोले अन्ना, अब मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं

lucknow bureua

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी से शुक्रवार को मिल सकते हैं बिल गेट्स, यूपी को मिल सकती है सौगात

Rani Naqvi