featured देश

10वीं की छात्रा ने दिया बॉथरूम में शिशु का जन्म, ऑटो ड्राइवर करता था रेप

minor girl, birth baby, delhi, government school bathroom, police, bathroom

नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली के मलिकपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह सरकारी स्कूल के बाथरूम में एक 10वीं कक्षा की छात्रा द्वारा एक शिशु को जन्म देने का मामला सामने आया है। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया तो सबके होश उड़े रह गए। जिसके बाद इसके पीछे का सच जब सामने सामने आया तो सब लोग छात्रा को देखकर तरस खाने लग गए तथा सबके होश उड़ गए। संबंधित मामले में जांच करने के बाद पता लगा कि पीड़ित छात्रा कई बार रेप का शिकार हो चुकी है। नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

minor girl, birth baby, delhi, government school bathroom, police, bathroom
school girl pregnant

दिल्ली के मलिकपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह सरकारी स्कूल के बाथरूम में एक 10वीं कक्षा की छात्रा द्वारा एक शिशु को जन्म देने का मामला सामने आया है। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया तो सबके होश उड़े रह गए। जिसके बाद इसके पीछे का सच जब सामने सामने आया तो सब लोग छात्रा को देखकर तरस खाने लग गए तथा सबके होश उड़ गए। संबंधित मामले में जांच करने के बाद पता लगा कि पीड़ित छात्रा कई बार रेप का शिकार हो चुकी है।

जह रेप की घटना के बारे में संक्षेप से जानकारी निकालने पर पता लगा कि आरोपी छात्रा के पड़ोस में रहने वाला ऑटो चालक निकला। 51 साल के ऑटो चालक ने छात्रा के साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया है। छात्रा को आरोपी अपने पास बुलाने के लिए पैसों का लालच दिया करता था। लेकिन बार बार यौन शोषण होने के कारण छात्रा प्रेग्नेंट हो गई। ऐसे में जब आरोपी को इस बात आरोपी का पता लगी तो उसने छात्रा को बच्चा गिराने की दवा खिलाई लेकिन इसका उल्टा हो गया और उसकी प्री मेच्चोर डिलीवरी हो गई। बता दें कि यह 26 दिनों में हो जाती है।
हालांकि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन इस सब के बीच सबसे ज्यादा हैरानी बात यह है कि छात्रा के परिजनों को भी इस बात की भनक तक नहीं लग पाई। परिजनों से बात करने पर पता लगा की इस बात का पता उन्हें इस लिए नहीं लगा क्योंकि उन्हें लगा था कि किशोरी के पेट में कोई छोटी सी गैस की बिमारी होगी। ऐसे में परिजनों ने इस बात को नजर अंदाज कर दिया।

Related posts

आगरा में IG ने सांठगांठ के आरोप 118 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

shipra saxena

कोरोना वायरस की रोकथाम, के लिए राज्य के मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त किया गया

Shubham Gupta

GST रिटर्न भरने के आखिरी दिन जाने कितने कारोबारियों ने भरा रिटर्न

Rani Naqvi