featured Breaking News देश

गृह राज्यमंत्री ने की सुखोई-30 फाइटर जेट की सवारी

Rijiju गृह राज्यमंत्री ने की सुखोई-30 फाइटर जेट की सवारी

Rijijuनई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने फाइटर जेट सुखोई में उड़ान भरी। वे करीब 30 मिनट तक लड़ाकू विमान में रहे। रिजिजू ऐसा करने वाले मोदी सरकार के तीसरे मंत्री हैं। उनसे पहले राजीव प्रताप रूडी और इंद्रजीत सिंह भी सुखोई की सवारी कर चुके हैं। एयरफोर्स के अफसरों ने बताया कि इसके लिए एयर चीफ ने उन्हें इन्वायट किया था।

रिजिजू दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट में 30 मिनट तक हवा में रहे। उन्होंने कहा कि ये एक अलग तरह का अनुभव था, इसे बयान करना मुश्किल है। इसको शब्दों में नहीं बता सकते। वर्टीकल चढ़ना-उतरना, ऊपर-नीचे जाना ये एक अलग तरीके का अनुभव था। रिजिजू ने कहा कि इससे हम एयरफोर्स के साथ परिचित हुए। वो जवान कैसे महसूस करते हैं। वो लोग किस तरीके से कठिनाई में ये काम करते है। ये सब देखा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीज के बाद विमान में सवार होने वाले संभवत: चौथे नेता बने। यह सुपरसोनिक जेट 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 56,800 फीट की उंचाई तक जा सकता है।

Related posts

Aayudh Advance: 4 दिन में कोरोना से ठीक करने का दावा, दवा अहमदाबाद में हुई लॉन्च !

Saurabh

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,15 नक्सली ढेर

rituraj

केजरीवाल को झटका, केंद्र ने वापस भेजा 400 फीसदी सैलरी वाला बिल

shipra saxena