बिहार

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

bihar 24 ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखण्ड के अहियापुर पंचायत में कृषि मंत्री रामविचार राय ने दो करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले दो ग्रामीण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने भतहंडी मन में बनाये गए सीढ़ी घाट का उद्धाटन भी किया। कृषि मंत्री रामविचार राय ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भतहंडी गांव से कुर्सेदा एस एच 74 तक 42 लाख 20 हजार रूपये की लागत से पथनिर्माण और जगदीश राय के घर से मध्य विद्यालय भतहंडी होते हुए प्राथमिक विद्यालय तालगौड़ा तक एक करोड़ 86 लाख रूपये की लागत से पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

bihar 24 ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

भतहंडी मन में 10 लाख रूपये की लागत से बने सीढ़ी घाट का उद्धाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री राय ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर प्रयासरत है। नाला ,बिजली ,सड़क को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करा रही है ।पंचायत के शेष बचे कार्यो को शीध्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि सरकार विकास के राह पर अग्रसर है। अब लाभुकों के खाते में सरकारी योजनायों की राशि सीधे जा रही है।

Related posts

लालू ने नीतीश को दी नसीहत कहा बिहार की बेटी को दें समर्थन

Arun Prakash

नीतीश के महागठबंधन राज में मंत्री भी सुरक्षित नहीः प्रेम कुमार

Arun Prakash

बंगाल में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद रोष में है जनता, ये बोले विजयबर्गीज

bharatkhabar