featured Breaking News देश बिहार

बंगाल में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद रोष में है जनता, ये बोले विजयबर्गीज

kailash vijay vargis बंगाल में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद रोष में है जनता, ये बोले विजयबर्गीज

एजेंसी, बंगाल। बंगाल में पांच भाजपा कार्य कर्ताओं की हत्या के बाद माहौल गर्म है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में पांच बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के रिपोर्ट्स पर पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि केंद्र इस मामले को गंभीरता से लेगा। लोगों के अंदर इस मामले को लेकर काफी गुस्सा है। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

वहीं, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में शनिवार रात तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग कथित तौर पर मारे गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने यह दावा किया है। भाषा के अनुसार, हालांकि, पुलिस ने इन मौतों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भेजा गया है।

दोनों दलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह झड़प क्षेत्र से भगवा पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुई। बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव सयान्तन बोस ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता -सुकांत मंडल,प्रदीप मंडल और शंकर मंडल ने जब टीएमसी के समर्थकों को पार्टी का झंडा फेंकने से रोकने की कोशिश तो उन्हें गोली मार दी गई।

बासू ने कहा, ‘हमें पता चला है कि दो और लोग मारे गए हैं लेकिन हमें उनके शव नहीं मिले हैं। उन्होंने हमारी पार्टी के झंडे फेंकने और पोस्टर फाड़ने की कोशिश की और जब हमने विरोध किया तो हमारे कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई।’

Related posts

बलिया: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh

BSSC Exam: Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि स्थगित होने से प्रतियोगियों में बढ़ी बैचेनी, जानें क्या है नई तारीख

Trinath Mishra

लखनऊ: मनकामेश्वर मठ मंदिर में बाल गोपालों संग मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Shailendra Singh