Breaking News featured देश

उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर असम में किया हमला, 1 जवान शहीद

tinsukia encounter उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर असम में किया हमला, 1 जवान शहीद

गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने कहा कि घटना सुबह करीब 5.30 बजे पेनगेरी इलाके की है।

tinsukia-encounter

न्यूटन ने कहा, उग्रवादियों ने सड़क पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था। आईईडी विस्फोट के बाद काफिला रुक गया। उसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हालांकि जवाबी कार्रवाई की, लेकिन हमले में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सैन्य वाहन पर गोलीबारी की। सड़क के दोनों और वन क्षेत्र है।

Related posts

फारूक ने अलगाववादियों के समर्थन का लिया संकल्प

Rahul srivastava

फोन इस्तेमाल करने से रोकने पर जवान ने मेजर को मारी गोली

Pradeep sharma

यूपी में 20 जून तक जारी रहेगी गेहूं खरीद, किसानों से अब तक रिकॉर्ड खरीदारी 

Shailendra Singh