featured देश

एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

Blue line एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में तकनीकी समस्या के कारण मेट्रो के ब्लू लाइन के यात्रियों को गुरुवार को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वॉयलेट लाइन पर भी मेट्रो सेवा बाधित रही। मंडी हाउस से बदरपुर के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित होने से आज प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई।

Blue line एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर व वैशाली रूट पर पड़ने वाले सुभाष नगर स्टेशन पर 20 मिनट तक मेट्रो रुकी रही। मेट्रो जगह जगह अटकी खड़ी रही। स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। इसके कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि खराबी की सूचना मिलने पर सिग्नल विभाग की टीम इसे ठीक करने में जुट गई। द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर व वैशाली रूट पर बुधवार को भी इसी तरह की तकनीकी खामी पेश आई थी। इस रूट पर पिछले एक महीने में यह पांचवां मामला है जब ट्रैक खराब होने, ओएचई वायर में खराबी और सिग्नल समस्याओं के ​चलते मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है।

Related posts

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में ₹8 सस्ता हुआ पेट्रोल

Neetu Rajbhar

ट्विटर यूजर ने फिल्म के किरदार राज मल्होत्रा की आलोचना, जानें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिट्वीट कर क्या लिखा

Trinath Mishra

जन्माष्टमीः श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर PM-CM सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Shailendra Singh