Breaking News featured देश

मौसम विभाग का एलर्ट, मुंबई में हो सकती है भारी बारिश, होगी परेशानी

raining mumbai मौसम विभाग का एलर्ट, मुंबई में हो सकती है भारी बारिश, होगी परेशानी

मुंबई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि आने वाले समय में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है और इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मुंबई और आसपास के जनपदों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग का कहना है कि इस दौरान 200 मीमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है साथ ही किसी भी विपरित परिस्थिति में मुंबई पुलिस को कॉल करने की अपील की है। मौसम विभाग के डिप्टी डारेक्टर केएस होसालिकर के अनुसार, एक्टिव मानसून के कारण पूरे कोंकण के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा मुंबई में भी ऐसी ही बरसात नजर आ सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी करने वाली प्राइवेट एजेंसी स्कायमैट ने भी 10 जुलाई तक मुबंई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे से तीन घंटे के दौरान करीब 20 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह बारिश नहीं होने से लोग अपने कार्यालयों और बच्चे स्कूलों के लिए निकल गए थे। इसके बाद शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मध्य रेलवे के प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सड़कों पर पानी भर जाने से निजी वाहनों एवं बेस्ट की बसों का आवागमन बाधित हुआ। मुंबई-पनवेल हाइवे पर जलप्लावन जैसा दृश्य नजर आया। इस हाईवे से गुजरती कारें डूबती दिखाई दीं।

Related posts

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, सीएम योगी ने दी बधाई

Aditya Mishra

अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह, कहा- भाजपा की जीत तय

Neetu Rajbhar

अतंकियों के मरने की सही संख्या अमित शाह को किसने बताई: कांग्रेस

bharatkhabar