Breaking News यूपी

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर दिया संदेश

लखनऊ: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दौरान वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण जैसे कदम उठाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया जाता है  मौजूदा कोरोना काल में यह जरूरी है कि सभी ज्यादा से ज्यादा शुद्ध वातावरण में रहे। ऐसे में इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने किया पौधारोपण

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की और उनका संरक्षण करने की बात कही। शुद्ध हवा और शुद्ध वातावरण हमारे लिए बहुत जरूरी है। यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक विकास को और बेहतर करता है। इसीलिए विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सभी संकल्प लें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।

सीएम योगी ने भी किया पौधारोपण

इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया। बता दें कि आज सीएम योगी अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण करके सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। ग्लोबल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होगा, आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी।

Related posts

आईबीपीसी क्लर्क की निकलीं 2557 भर्तियां, जानें किन-किन बैंकों में होगा चयन

Trinath Mishra

जयंती: स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को कराया भारत के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित

Breaking News

अलीगढ़ के टप्पल में इंटरनेट सेवाएं ठप, सीओ को हटाया- अब तक हुई चार की गिरफ्तारी

bharatkhabar