Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

अलीगढ़ के टप्पल में इंटरनेट सेवाएं ठप, सीओ को हटाया- अब तक हुई चार की गिरफ्तारी

tappal kand internet closed अलीगढ़ के टप्पल में इंटरनेट सेवाएं ठप, सीओ को हटाया- अब तक हुई चार की गिरफ्तारी

अलीगढ़। टप्पल कांड के बाद योगी सरकार एक्शन में है, बताया जा रहा है कि मामले में सीओ (सर्किल ऑफिसर) का तबादला कर दिया गया है वहीं संदीप दीक्षित को टप्पल का नया सीओ बनाया गया है। इलाके की इंटरनेट सेवाएं रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट सेवाओं पर 09/06/2019 को शाम 5 बजे से रोक लगी हुई है।
इस अवधि में इंटरनेट से सभी लूप लाइन और लीज लाइन भी निष्क्रिय रहेंगीं. बीएसएनएल सहित सभी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कम्पनी इंटरनेट सेवा देने का कार्य नहीं करेंगीं. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि कोई भी उपद्रवी या असमाजिक शख्स किसी मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अफवाह ना फैला सके. और ना ही घटना से जुड़ी कोई झूठी फोटो या वीडियो शेयर कर पाए।
क्या है पूरा मामला
अलीगढ़ के टप्पल इलाके में एक गरीब परिवार रहता है। बच्ची के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। ढाई साल की बच्ची 30 मई को उस वक्त गायब हो गई जब वो घर के बाहर खेल रही थी। उसके पिता और बाकी लोगों ने उसकी तलाश की और बच्ची जब कहीं नहीं मिली तो परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे।
पुलिस ने मुख्य आरोपियों जाहिद (27) के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसे चार जून को गिरफ्तार किया गया. जाहिद की पत्नी शगुफ्ता (32) और भाई मेहंदी हसन को आठ जून को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा पुलिस ने असलम (43) को चार जून को गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ 2014 और 2017 में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

Related posts

IGAU द्वारा संचालित 12 कृषि-विज्ञान केंद्रों को ICAR से मिला grade A

Trinath Mishra

पीएम मोदी को लेकर दिए बयान में सुषमा स्वराज से हुई ये बड़ी भूल, मांगी माफी

rituraj

रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

Rahul