Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान देते हुए केंद्र पर निशाना साधा

महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बागी तेवर अपना लिए हैं। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया हैं जिससे विवाद खड़ा हो सकता हैं। महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं आ जाता तब तक वह किसी दूसरे झंडे को हाथ नहीं लगाएंगी।

महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को घेरा

इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह तथ्य है कि चीन ने हमारी 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया हैं। मुझे लगता है कि हम किसी तरह 40 किलोमीटर की जमीन वापस ले सकते हैं।

अनुच्छेद-370 बना अंतरराष्ट्रीय मुद्दा

उन्होंने आगे कहा कि चीन ने भी अनुच्छेद-370 के बारे में बोला हैं। उन्होंने इसे विवादित बताया हैं और पूछा है कि जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश क्यों बनाया गया? साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा अनुच्छेद-370 हटाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा हो गया हैं, जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके पास मतदाताओं को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं हैं। वो कहते हैं कि आप जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। हमने अनुच्छेद-370 हटा दिया है। उसके बाद वो कहते हैं कि हम मुफ्त में वैक्सीन देंगे। आज पीएम मोदी ने अनुच्छेद-370 की बात वोटों के लिए की। यह सरकार राष्ट्र के मुद्दों को सुलझाने में फेल हो चुकी हैं।

बिहार में पीएम मोदी अनुच्छेद-370 पर बोले

बता दें कि आज पीएम मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार किया हैं। इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद-370 का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान पीएम मोदी अपने भाषण में कहा कि NDA की सरकार ने अनुच्छेद-370 हटाया। लेकिन ये लोग (विपक्षी पार्टियां) कह रहे हैं कि हम सत्ता में वापस आए तो इसे वापस लाएंगे। ऐसा कहने के बाद ये लोग बिहार में वोट भी मांग रहे है। जिस राज्य ने अपने बेटे और बेटियों को देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर भेजा हैं। पीएम ने सवाल पूछते हुए कहा क्या यह बिहार का अपमान नहीं है?

 महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा, बोली कश्मीरियों से कोई लेना देना नहीं, चुनाव जीतने से है मतलब

Related posts

अनाधिकृत पानी की बोतलों की बिक्री पर रोक, आरपीएफ चलाएगा ऑपरेशन थर्स्ट अभियान

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटा, बीजेपी ने लिया समर्थन वापस

Rani Naqvi

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन की 6वीं बैठक, हैलीकॉप्टर सेवाओं में ऑनलाइन अनुमति के लिये सॉफ्टवेयर का हुआ शुभारम्भ

Hemant Jaiman