featured Breaking News देश

महबूबा ने युवाओं से की अपील, कॉलेज में रहकर बनाएं अपना करियर

mehbooba mufti महबूबा ने युवाओं से की अपील, कॉलेज में रहकर बनाएं अपना करियर

श्री नगर। जम्मू -कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी के युवाओं से प्रदर्शन न करने की अपील की है। महबूबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और आईआईटी में होना चाहिए ना कि सड़कों पर। महबूबा ने कहा कि तालीम से ही राज्य के युवाओं का भला होगा।

mehbooba mufti

एक रैली को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती घाटी के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए युवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, बच्चों को पत्थर फेंककर नहीं बल्कि उन्हें स्कूल और कॉलेज में रहकर अपना करियर शुरू करना चाहिए। कश्मीर में जब कभी किसी छात्र के पैरों से पुस्तक लग जाती थी तो वो उसे अपने माथे से लगा लेता था।

इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार के कश्मीर के हालात को सुधारने की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार विकास के लिए यहां काफी पैसा दे रही है। लेकिन, हमें इस फंड के लिए अपने लोगों में लगाने के लिए कड़ा प्रयास करना होगा। ।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़क गयी थी। हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए। घाटी में हिंसा के कारण 50 से ज्यादा दिनों तक कर्फ्यू भी लगा रहा लेकिन आज घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू हटा दिया गया है।

Related posts

बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले 10 शीर्ष थानों की केंद्र ने की सूची तैयार, यूपी के इस थाने ने भी बनाया अपना स्थान

Trinath Mishra

उत्तराखंड: राज्यपाल ने पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड की सलामी ली

Breaking News

नरेंद्र मोदी के अमेरिका से रिश्ते सुधारने में एके शर्मा की भूमिका अहम, जान लीजिए कैसे   

Shailendra Singh