featured यूपी

मेरठ बार एसो‍सिएशन की मांग, 24 अप्रैल तक बंद की जाएगी कचहरी   

मेरठ बार एसो‍सिएशन की मांग, 24 अप्रैल तक बंद की जाएगी कचहरी   

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा होता देख इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को अहम निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में पांच शहरों में लॉकडाउन लगाया जाए।

वहीं, मेरठ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन ने कचहरी को 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का प्रस्ताव जिला जज को भेजा है।

कानपुर कचहरी भी बंद करने की मांग  

इससे पहले कानपुर शहर में कोविड संक्रमण मद्देनजर कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी और लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ जिला जज आरपी सिंह से मुलाकात की और उन्हें कोविड की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उनसे अवकाश घोषित करने की मांग की।

इस पर न्यायाधीश ने कहा कि, वह मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी व प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर ही कोई फैसला ले सकते हैं। इसके बाद पदाधिकारियों ने तय किया कि वह उच्‍च न्‍यायालय के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे।

Related posts

What You May Have Missed at the Alley 33 Fashion Event

bharatkhabar

सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश बना उत्तराखंड, महानिदेशक सूचना डॉ पंकज पाण्डेय को मिला अवार्ड

piyush shukla

फिरौती के लिए जब दोस्त ने उतरा दोस्त को मौत के घाट

kumari ashu