featured देश

विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आज पर्चा भरेंगी मीरा कुमार

se विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आज पर्चा भरेंगी मीरा कुमार

बुधवार 28 जून को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और कांग्रेस नेता तथा विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार अपना नामांकन भरेंगी। एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से सामने विपक्ष की मीरा कुमार बुधवार को अपना नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर भरने वाली हैं, नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। मीरा कुमार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपना नामांकन लोकसभा में सचिव के सामाने पेश करने वाली हैं। वही बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने के लिए आखिरि दिन है। जिसके बाद एक जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

se विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आज पर्चा भरेंगी मीरा कुमार

वही इससे पहले मीरा कुमार ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जाति को लेकर हो रही चर्चा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि यह चुनाव जाति के आधार पर नहीं होगा बलकि विचारधारा के आधार पर होगा। बता दें कि मीरा कुमार अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। मीरा कुमार अपने अभियान के तहत राज्यों का दौरा और वहा के विधायकों से मुलाकात भी करेंगी। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि दोनों राष्ट्रपति की उपलब्धियों और योग्यता को छोड़ कर उनकी जाति पर बयानबाजी की जा रही है।

वही राष्ट्रपति चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले जा रहे हैं और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होनी है। अपना नामांकन भरने के लिए आखिरी तारीख 28 जून है तथा नामांकन वापिस लेने की तारीख 1 जुलाई है। वही बैलेट पेपर से राष्ट्रपति चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष पेन का इस्तेमाल होना है। वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को समर्थन देने के बजाए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के कई नेता और लालू प्रसाद यादव भी उनके इस ऐलान की आलोचना कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो उनके इस समर्थन के ऐलान को गलत भी बताया है। हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए मीरा कुमार ने बताया है कि उन्होंने नीतीश कुमार से पत्र लिखकर अपना समर्थन उन्हें देने की बात कही है।

Related posts

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी ने जलगांव पर जमाया कब्जा,सांगली में NCP-कांग्रेस आगे

rituraj

किशोरों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में मध्य प्रदेश, 59 लाख किशोरों के वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य

Neetu Rajbhar

महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ ईरान में प्रदर्शन जारी, दो लोगों की मौत

Breaking News