featured देश

चुनाव प्रचार के लिए मेघालय पहुचेंगी मीरा कुमार

sygdh चुनाव प्रचार के लिए मेघालय पहुचेंगी मीरा कुमार

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लगातार सियासत गर्मा रखी है। एनडीए और विपक्ष के प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को कांग्रेस शासित राज्य मेघालय जाएंगी। मीरा कुमार के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तेलंगाना की सोमवार और पश्चिम बंगाल की मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को मीरा कुमार मेघालय जाएंगी। वह वहां अपने लिए विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगेगी।
sygdh चुनाव प्रचार के लिए मेघालय पहुचेंगी मीरा कुमार

विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार को वहां पांच जुलाई को पहुंचना है। वह वहां विधानसभा के एनेक्सी हॉल में विधायकों को संबोधित करेंगी। विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विधायकों, 11 निर्दलीयों और नॉर्थ ईस्ट सोशलिस्ट डेमोक्ररेटिक पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है। विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के आठ विधायकों और हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के चार विधायकों का अपने रुख पर फैसला करना बाकी है।
दूसरी तरफ एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी इस सप्ताह के बाद यहां पहुंचने वाले हैं।

विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों और नेशनल पीपुल्स पार्टी से समर्थन मांगेंगे। इससे पहले मीरा कुमार ने सोमवार को तेलंगाना की यात्रा के दौरान कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। वहीं मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस के विधायकों एवं सांसदों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील की। उल्लेखनीय है कि अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ बैठक में न बुलाए जाने वाली आम आदमी पार्टी ने भी मीरा कुमार का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के चार सांसद और 85 विधायक शामिल हैं। इनके कुल मत का मूल्य 9000 है। मीरा कुमार को 17 विपक्षी दलों ने राजग के रामनाथ कोविंद के मुकाबले संयुक्त उम्मीदवार बनाया है।

Related posts

कपिल शर्मा और इरफान खान को हाईकोर्ट ने दी राहत

Rahul srivastava

संजय अग्रवाल ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान

Samar Khan

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अनलॉक, नई गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन खत्म…

Shailendra Singh