दुनिया

‘उ. कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा’

Yogi 11 'उ. कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा'

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह परीक्षण अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए एक खतरा है। यह टेस्ट मंगलवार को उत्तर कोरिया ने जापान सागर में किया था।

Yogi 11 'उ. कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स तिलेर्सन ने इस बारे में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कड़ी निन्दा करता है। यह परीक्षण अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए एक नया खतरा है। रेक्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका कभी भी परमाणु से लैस उत्तर कोरिया को स्वीकार नहीं करेगा।

विदित हो कि मंगलवार को उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने पहली बार एक इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया अब अलास्का तक मिसाइल हमला कर सकता है। वहीं मिसाइल विशेषज्ञों का कहना है कि इसका निशाना सटीक नहीं हो सकता है।
उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की सूचना के आने के कुछ ही घंटे बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 5 जुलाई को बंद कमरे में 15 सदस्यों वाली परिषद की एक बैठक होगी। रेक्स ने जोर दिया कि इस वैश्विक खतरे को रोकने के लिए वैश्विक कार्रवाई किया जाना जरूरी है।

Related posts

रूसः दो बम धमाकों से हिला पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन, 10 लोगों की मौत

kumari ashu

अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगी शेख हसीना

Rahul srivastava

एक और परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार है उत्तर कोरिया

shipra saxena