featured Breaking News राज्य

जीवित नवजात को मृत बताने वाले मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने किया लाइसेंस रद्द

Max Super Specialty Hospital Shalimar Bagh New Delho 679e1f जीवित नवजात को मृत बताने वाले मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने किया लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स अस्पताल की लापरवाही को देखते हुए दिल्ली सरकार ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। दिल्ली सरकार ने ये फैसला अस्पताल के खिलाफ दर्ज हुए मामले की जांंच रिपोर्ट आने के बाद दिया है। लाइसेंस रद्द करने के बाद दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हॉस्पिटल द्वारा नवजात को मृत घोषित किए जाने की घटना को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं मैक्स अस्पताल के हाल ही में 22 हफ्ते के जिंदा नवजात बच्चे को मृत बताकर माता-पिता को सौंपने के मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मैक्स अस्पताल और डॉक्टरों के पक्ष में आकर खड़ा हो गया था। Max Super Specialty Hospital Shalimar Bagh New Delho 679e1f जीवित नवजात को मृत बताने वाले मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने किया लाइसेंस रद्द

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए कहा था कि समय से पहले होने वाली ऐसी डिलीवरी के लिए कोई प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस नहीं है, लेकिन भारत का कानून 20 हफ्ते तक गर्भपात की इजाजत देता है या फिर कुछ ज्यादा गंभीर मामलों में समय को 24 हफ्तों के लिए टाला जा सकता है। यानी की भारत का कानून भी 24 हफ्ते के भ्रुण को जिंदा ना बचाने के लायक ही मानता है। आपको बता दें कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के सभी डॉक्टरो की एक यूनिट है। एसोसिएशन ने आगे कहा था 24 हफ्ते से कम उम्र के भ्रुण के बचने की कोई उम्मीद नहीं होती है।

 कई बार hypothermia के चलते दिल की धड़कन नहीं पता चल पाती या लौट आती है ऐसे कुछ गिने चुने मामले दुनिया मे कई जगह सामने आए जिसमें जून का सफदरजंग का मामला भी शामिल है।  दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि वक्त आ गया है कि मीडिया, अफसर,नेता और समाज सॉफ्ट टारगेट ‘डॉक्टरों’ पर किसी भी अनचाही घटना के दोष मढ़ना बंद करें और डॉक्टरी पेशे को बदनाम ना करें।

Related posts

वेस्टर्न रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होंगी 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़े पूरी लिस्ट

Yashodhara Virodai

उप्रःफतेहपुर में स्कूल गए दो भाईयों की तालाब में डूबकर हुई मौत

mahesh yadav

Prophet Muhammad Controversy: कोलकाता पुलिस ने नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज की FIR

Rahul