featured यूपी राज्य

मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्र

WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.54.48 AM मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्र

अमित गोस्वामी मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्रसंवाददाता, अमित गोस्वामी

मथुरा। उत्तरप्रदेश के जनपद मथुरा से गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम से हुई मुलाकात में उन्होंने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में खारे पानी, अस्पताल, डिग्री कॉलेज, स्टेडियम, स्थानीय लोगों को रोजगार व वेटरिनरी कॉलेज की सैंकड़ों एकड़ जमीन को कब्जामुक्त कराने जैसी बहुप्रतीक्षित समस्याओं से अवगत कराया।। उन्होंने इसके लिए दस मांगों का एक पत्र सीएम योगी को सौंपकर क्षेत्र का चौमुखी विकास कराने हेतु स्थानीय जनप्रनिधिगणों एवं आमजनों के अनुरोध के दृष्टिगत कार्य कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देश प्रदान करने की मांग की है।।

WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.54.50 AM मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्र

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ गोवर्धन विधायक

विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने सचिवालय में सीएम योगी से मुलाकात कर बताया कि विधानसभा गोवर्धन एक धार्मिक एवं पौराणिक स्थल है। इस स्थल का नाम भी विश्व के मानचित्र पर अंकित है। यहां पर पूरे भारत वर्ष से श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों का आवागमन निरंतर बना रहता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों द्वारा जनहित/श्रद्धालुओं तथा यहां के आम नागरिकों की समस्याओं के दृष्टिगत निम्नलिखित कार्यों को, जो कुछ वर्तमान में चल रही हैं तथा कुछ प्रस्तावित हैं तथा कुछ की आवश्यकता अनिवार्य है, को कराने हेतु अनुरोध किया गया।।

वित्त एवं संसदीय कार्य कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ गोवर्धन विधायक

1- गोवर्धन विधानसभा के लगभग सम्पूर्ण क्षेत्र में खारा पानी होने के चलते जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘हर घर नल योजना’ के द्वितीय चरण की शुरुआत गोवर्धन विधानसभा से कराने की मांग।
2- विधानसभा में कोई बडा सरकारी व गैर-सरकारी अस्पताल उपलब्ध नही होने के चलते प्रत्येक विधानसभा में सौ शैया अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद इसकी शुरुआत गोवर्धन से कराने की मांग।
3- गोवर्धन विधानसभा में कन्या इण्टर कालेज व डिग्री कालेज उपलब्ध नही होने के चलते व छात्र-छात्राओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कालेज की स्वीकृति प्रदान करने की मांग।

WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.54.49 AM मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्र
4- गोवर्धन विधानसभा में पंडित दीनदयाल वेटरिनरी विश्वविद्यालय की ग्राम माधुरी कुण्ड गोवर्धन में 1,400 एकड जमीन, जोकि विश्वविद्यालय परिसर से करीब 20 किमी. दूर है, पर हो रहे अवैध कब्जों से मुक्त कराते हुए वहां मेडिकल कॉलेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की मांग।
5- गोवर्धन क्षेत्र की सीमा व सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में सिंचाई एवं कुण्डों में जलभराव के लिए ओखला बैराज से आने वाले पानी का उद्योग-कारखानों व सीवर के दूषित पानी से क्षेत्र की कृषि भूमि की उर्वरक क्षमता नष्ट होने व आम श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट की प्रबल आशंका को देखते हुए गंग नहर से पानी की आपूर्ति कराने की मांग।
6- गोवर्धन क्षेत्र में कृषि के अलावा अन्य कोई रोजगार के साधन न होने के चलते नवीन उद्योग लगवाये जाने की मांग।
7- विगत 5 वर्षों में गिरिराज जी एवं सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छता कार्यों को बढाते हुए सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में तीर्थयात्रियों के विश्राम व पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग।
8- उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लि. के बोर्ड में अनुदान के लिए पचास लाख रुपये प्रस्तावित होने के बावजूद सहकारिता रजिस्ट्रार स्तर पर प्रस्ताव निरस्त कर दिए जाने के चलते मथुरा शहर के डेम्पियर नगर स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के किसान अतिथि गृह की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए बैंक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने को लेकर भवन का जीर्णोद्धार की मांग।
9- खेलो इण्डिया अभियान के तहत गोवर्धन विधानसभा में एक स्टेडियम देने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग।
10- गोवर्धन में विगत 5 वर्षों में हुए विकास कार्यों व गिरिराज जी की प्रसिद्धि के अनुरुप और उच्चस्तरीय सुविधाओं की जरूरत को पूरा करने की मांग।

WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.54.49 AM 1 मथुरा: गोवर्धन के चौमुखी विकास हेतु MLA ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सीएम योगी को दस सूत्रीय माँगो का सौंपा पत्र

पुलिस महानिदेशक अग्निशमन उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपते गोवर्धन विधायक

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन की खारे पानी की समस्याओं व चौमुखी विकास के लिए यूपी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उन्होंने मुलाकात की। जिसके बाद दोनों मंत्रियों ने उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द खारे पानी की समस्या का समाधान क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। इसके साथ ही गोवर्धन में नया अग्निशमन केंद्र बनाये जाने के संबंध में विधायक ने पुलिस महानिदेशक अग्निशमन उत्तर प्रदेश से भेंट कर अवगत कराया। विधायक ठा. मेघश्याम ने बताया है कि पांच साल पूरी ईमानदारी व मनोभाव से कार्य करने के लिये गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छत्रछाया और कृपा की अति आवश्यकता है ।

Related posts

लखीमपुर हिंसा मामला: 129 दिन बाद जेल से रिहा हुआ आशीष मिश्रा

Saurabh

आवास आवंटन मामले में हाईकोर्ट सख्त, मांगा जबाब

piyush shukla

उन पर लाठियां बरसायीं, उन्हें गिरफ्तार किया, चुनाव में हार देखी तो अचानक फैसला बदल दिया: प्रियंका गांधी

Neetu Rajbhar