यूपी featured

खाकी के साथ रिश्तों को भी किया तार-तार,लूटी अपनी ही बेटी की असमत : मथुरा

mathura खाकी के साथ रिश्तों को भी किया तार-तार,लूटी अपनी ही बेटी की असमत : मथुरा

मथुरा। पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले कलयुगी पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया,मानवता के इस पवित्र रिशते का खून करने वाली ये दास्ता अपका दिल दहला देगी। मांट चौकी के हेड कांस्टेबल की बेटी अपने पिता के साथ चौकी में ही थी,जिसके बाद कलयुगी पति ने अपनी शादीशुदा बेटी को रात में अपनी हवस का शिकार बना लिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

mathura खाकी के साथ रिश्तों को भी किया तार-तार,लूटी अपनी ही बेटी की असमत : मथुरा

पूरा मामला यमुना एक्सप्रेसवे की मांट चौकी का है जहां पर हेड कांस्टेबल एचसीपी बिजेंद्र यादव की ड्यूटी थी,सोमवार को बिजेंद्र की शादीशुदा बेटी चंडीगढ़ से आगरा दवा लेने के लिए आई थी.पीड़िता अपनी दवा लेने के बाद रात को अपने पिता से मिलने के लिए मांट चौकी पहुंची और अपने पिता से मुलाकात की जिसके बाद आरोपि पिता ने उसे रात को चौकी पर ही रुकने के लिए कहा तो वह रुक गयी,रात में अकेले होने का फायदा उठा कर कलयुगी पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी के साथ रात भर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दे दी।

पीड़िता अपने दुष्कर्मी पता के चंकुल से भाग निकली और अपनी जांन बचाई,बाद में जब उसका पति मौके पर पहुंचा तो उसकी मदद से उसने अपने आरोपी पिता की शिकायत एसएसपी को दी एसएसपी को सूचना मिलते ही आरोपी पिता के खिलाफ मांट थाने में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके तुरंत बाद एसएसपी ने आरोपि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया,और फिर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

मांट थाने के सीओ ने बताया है की हेड कांस्टेबल की शादीशुदा लड़की चंडीगढ़ से दवा लेने के लिए आगरा आयी थी और उसके बाद वह चौकी पर अपने पिता से मिलने के लिए पहुंची,जहां पर उसके साथ उसके ही पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने कहा की तीनों दिनों के बाद ही आरोपि को रिटायर होना था। एसएसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला,कहा- पाकिस्तान की तारीफ करना उनकी आदत

rituraj

तकनीकी खराबी से दिल्ली में रुक -रुक कर चली ब्लू लाइन मेट्रो, लोग परेशान

shipra saxena

राष्ट्रीय राजमार्ग–232 के पुनर्निमित रायबरेली-फतेहपुर-बांदा सेक्शन का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

mahesh yadav