खेल

मैरीकॉम ने दिया राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा

mary com resign

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने राष्ट्रीय पर्यवेक्ष (मुक्केबाजी) के पद से इस्तीफा दे दिया है। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्पष्ट किया था कि कोई भी सक्रिय खिलाड़ी खेलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नहीं हो सकता, जिसके बाद मैरीकॉम ने इस्तीफा दिया। मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने खेलमंत्री से बात करने के बाद इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के आग्रह पर उन्होंने ऐसा पद स्वीकार किया और अब वह किसी अनावश्यक विवाद में नहीं पड़ना चाहती।

mary com resign
mary com resign

बता दें कि तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिनमें मैरीकॉम एक थी। इस सूची में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील, मुक्केबाज अखिल कुमार शामिल थे। सुशील और मेरीकाम अभी भी सक्रिय खिलाड़ी हैं जबकि अखिल अब अमैच्योर मुक्केबाज नहीं हैं।

Related posts

रियो ओलम्पिक के लिए पेले ने रची धुन

bharatkhabar

पाकिस्तान VS ऑस्ट्रेलिया:  पहले बल्लेबाजी कर रही पाक का स्कोर 92/1, बाबर ने बनाया रिकॉर्ड

Saurabh

ओलंपिक में पदक जीतने के बाद सिंधु ने भगवान का किया धन्यवाद

shipra saxena