featured देश यूपी राज्य

मुरादाबाद में ईदे मिलाद-उन-नबी के जुलूस में फायरिंग, फोर्स तैनात

fairing

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फायरिंग और पथराव हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे में दर्जनों लोग घायल हो गए। क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठी पटक कर बवालियों को शांत कराया।

fairing
fairing

बता दें कि पुलिस का कहना है कि मैनाठेर के मिलक गुरेर गांव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शनिवार को इलाके के रहने वाले फुरकान और दिलशाद पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। बच्चों के बीच हुए विवाद पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और फायरिंग की गई। गोली बारी होने पर इलाके का माहौल बिगड़ गया, लोग घरों में दुबक गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को शांत कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज शुरु कर दी।

वहीं प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार मौके पर पहुंचे और मय फोर्स के साथ बवालियों को शांत कराने के लिए हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया। दोपहर तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, ऐहतिहातन तौर पर इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

साथ ही इसी तरह जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बथुआ खेड़ा मानपुर में बिना अनुमति के निकले जा रहे ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। इस पर पुलिस ने जुलूस रुकवाया और ऐहतियात के तौर पर थाना प्रभारी ने गांव में फोर्स तैनात कर दी। बताया जा रहा है कि गांव में पहले ही चामुंडा मंदिर पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर एक वर्ग के लोगों ने विरोध किया था। इसका विवाद भी चल रहा है। इसी बात से नाराज होकर आज दूसरे वर्ग के लोगों ने जुलूस को नई परंपरा बताकर विरोध किया और जुलूस को रुकवा दिया।

Related posts

राम जन्मभूमि पर मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती: कटियार

Vijay Shrer

पुरानी पेंशन लागू करने के आंदोलन को दी जाएगी गति: पदमनाभ त्रिवेदी

Shailendra Singh

एमपीयू के छात्रों ने रेड रिबन वीक मनाया

Trinath Mishra