featured मध्यप्रदेश

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज भोपाल में होगा अंतिम संस्कार

f509c1df3205eb39d42feac7fc1b9aa0 original हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज भोपाल में होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को वायुसेना के एक विमान से बेंगलुरू से भोपाल पहुंच गया। आज पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ बैरागढ़ स्थित विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचने पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व भोपाल की हुजूर सीट के विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर अविनाश लवानिया, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इरशाद वली सहित सेना और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने स्टेट हैंगर पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरू के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया था। ग्रुप कैप्टन सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर 11 बजे सैनिक सम्मान के साथ बैरागढ़ स्थित विश्राम घाट पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 120 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी वृद्धि

ज्ञात हो कि ग्रुप कैप्टन दिवंगत वरुण सिंह तमिलनाडु के वेलिंगटन में सेवारत थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चों के अलावा माता-पिता भी हैं। उनके पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के.पी. सिंह और मां उमा सिंह भोपाल में एयरपोर्ट रोड, सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। कैप्टन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी थे। करीब 20 साल पहले उनके पिता ने भोपाल में अपना निवास बनाया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के छोटे भाई तनुज भी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं।

Related posts

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ लगाई दौड़, खेला बैडमिंटन

Rahul

पारिवारिक कलह के चलते हुआ गठबंधन : अखिलेश यादव

shipra saxena

अखिलेश की रथयात्रा से पहले समर्थकों का जोरदार हंगामा

shipra saxena