उत्तराखंड

माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

mauwadi माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले में माओवादियों की दस्तक ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल माओवादियों ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करते हुए जगह-जगह रोजगार दो, नशा मुक्ति जैसे पोस्टर लगाए हैं। माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर के बाद इलाके में पुलिस सक्रिय हो गई है।

mauwadi माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

जिन जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे पुलिस उन्हें हटाने का काम कर रही है। पोस्टर को हटाने के साथ-साथ पुलिस इलाके में माओवादियों की धड़ पकड़ में जुट गई है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने एक कार को आग के हवाले करने की कोशिश की हालांकि वो इस मंशा में कामयाब नहीं हो पाए।

माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीवारों में माओवादी पोस्टर चस्पा किये गए हैं। पोस्टरों में लिखा गया है कि वन खनन पर जनता का राज कायम करो, फूट डालो राज करो की नीति का बहिष्कार करो, वोट बहिष्कार करो, उत्तराखण्ड में जनयुद्ध तेज करो, शराब के ठेकों को ध्वस्त करो, शराब व्यवसाइयों की संपत्ति को जप्त करो और जनहित कार्यों में लगाओ, युवाओं को रोजगार के लिए ट्यूरिज्म हब नहीं बल्कि उद्योग चाहिए।

Related posts

उत्तराखंड में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू

Neetu Rajbhar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

Rahul

सीएम रावत ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय छात्र संघ पदाधिकारी सम्मेलन में प्रतिभाग किया

Rani Naqvi