featured देश

कृषि को लेकर बजट में खास योजनाओं का पिटारा

b 7 1 कृषि को लेकर बजट में खास योजनाओं का पिटारा

नई दिल्ली। अपने अभिभाषण में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश में कृषि के बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें साफ तौर उन्होने कहा है कि

b 7 कृषि को लेकर बजट में खास योजनाओं का पिटारा

  • कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान
  • किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का कर्ज देने का प्रावधान है
  • डेरी के विकास के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान
  • J&K और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों के कृषि के तहत बड़ा कर्ज देने का प्रावधान है
  • फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़
  • किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश
  • गांव की तरक्की और बुनियादी ढांच पर जोर दिया जाएगा
  • किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे
  • किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण
  • 2017-18 में कृषि विकास दर 4.1 का अनुमान
  • फसल बीमा अब 30 की बजाय 40 फीसदी होगा
  • 10 लाख तलाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा
  • अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी
  • 5 हजार करोड़ सिंचाई फंड के लिए
  • मनरेगा के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, दिए 48 लाख करोड़
  • 8 हजार करोड़ का डेयरी विकास कोष

Related posts

मशहूर पर्यावरणविद गांधीवादी अनुपम मिश्र का हुआ निधन

shipra saxena

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने की 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा

Rani Naqvi

इंदौर की मेयर ने पीएम मोदी समेत शिवराज सिंह को कर दिया दिवंगत

shipra saxena