featured खेल देश राज्य

हरियाणाः मनु भाकर के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, मंत्री ने अनुशासन में रहने की दी नसीहत

खिलाड़ी मनु भाकर हरियाणाः मनु भाकर के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, मंत्री ने अनुशासन में रहने की दी नसीहत

हरियाणाः सूबे की गोल्डन गर्ल और युवा शूटर के एक ट्वीट ने हरियाणा की राजनीति को गरमा दिया है। मालूम हो कि 16 साल की युवा खिलाड़ी झज्जर जिले जिले की मनु भाकर ने एक ट्वीट कर सरकार को उसके वादे की याद दिलाई। खिलाड़ी ने कहा यूथ ओलंपिक जीतने पर 2 करोड़ रुपए की राशि सरकार द्वारा देने का ऐलान था, क्या वह जुमला था या यह राशि उसे मिलेगी ?

खिलाड़ी मनु भाकर हरियाणाः मनु भाकर के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, मंत्री ने अनुशासन में रहने की दी नसीहत
हरियाणाः मनु भाकर के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, मंत्री ने अनुशासन में रहने की दी नसीहत

इसे भी पढ़ें-हरियाणाः पांचों नगर निगमों में मेयर पद पर BJP ने मारी बाजी

खिलाड़ी के ट्वीट पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने मनु भाकर को नसीहत भरा एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मंत्री ने कहा कि वह अनुशासन में रहकर अपने खेल पर ध्यान दें। उनकी राशि उन्हें दे दी जाएगी। बता दें कि यूथ ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने पर खेल मंत्री अनिल विज ने भी ट्विटर पर ही मनु भाकर को 2 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। जो अभी तक मनु भाकर को नहीं मिली है। ऐसे में सामने आया है क‍ि हरियाणा का खेल विभाग यूथ ओलंपिक विजेता को दो करोड़ की राशि दे ही नहीं सकता है क्योंकि प्रावधान सिर्फ एक करोड़ देने का है।

इसे भी पढ़ें-हरियाणाः विश्वविद्यालयों और सरकारी महाविद्यालयों में शांतिपूर्वक ढ़ंग से हुआ छात्र संघ चुनाव

हालांकि मनु भाकर को अभी 1 करोड़ रुपये भी नहीं मिला है। मनु के ट्वीट पर हरियाणा के खेल मंत्री ने उन्हें अनुशासन में रहने की नसीहत जरूर दे दी है। मनु भाकर के ट्वीट और अनिल विज के ट्वीट्स पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिना लेटलपाट किए जुबानी हमला कर दिया है। हुड्डा ने कहा क‍ि हरियाणा के खिलाड़ी देश और दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवा चुके हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन पिछले वर्षों में कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने खिलाड़ियों को परेशान होते देखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिशाहीन सरकार है और खिलाड़ियों को उचित मान-सम्मान नहीं दे पा रही है।

Related posts

Ind vs Aus: मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

mahesh yadav

दिल्ली में बिना विजा-पास्पोर्ट रह रहे विदेशियों का जांच तेज, 12 विदेशी किए गए गिरफ्तार

Rani Naqvi

Paytm ने लॉन्च किया Credit Card, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेंगे Cashback

Pritu Raj