featured यूपी

इस बार राजधानी में महंगी होगी दशहरी की मिठास, जानें कहां मिलेगा सस्ता आम?

इस बार राजधानी में महंगी होगी दशहरी की मिठास, जानें कहां मिलेगा सस्ता आम?

लखनऊ: वैश्विक महामारी के बीच मलिहाबादी दशहरी आम का इंतजार कर रहे शौकीनों के लिए खुशबू और मिठास पेड़ों पर तैयार हो चुकी है। महिलाबादी आम की रौनक जून के अंतिम सप्ताह से लखनऊ-दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बिखरने लगेगी। तो वहीं सात समुंदर पार दशहरी की महक के साथ उसकी मिठास की डिमांड भी ज्यादा हो चुकी है। अब तक  इंग्लैंड, सउदी अरब, कतर, दुबई, इजाराइल, तुर्क, जापान समेत कई देशों के आर्डर बुक हो चुके हैं। इनमें 90 टन की खेप खाड़ी देशों में रवाना हो चुकी है। लेकिन मौसम के मिजाज के अनुसार इस बार राजधानी में दशहरी की मिठास महंगी हो सकती है।

प्रदेशों में पहुंचने लगी खेप

महिलाबादी दशहरी के बागानों में आम की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। दुबग्गामंडी या फिर सीतापुर रोड की नवीनफल मंडी में दशहरी की खेप पहुंचने लगी है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनियों के सहारे प्रदेशों की मंडियों में आम की सप्लाई का सिलसिला शुरु हो चुका है। आम कारोबारियों का कहना है कि मानसून की शुरु से दशहरी की खुशबू देशभर की मंडियों में पहुंच जाएगी। दरअसल, आम के शौकीनों को मलिहाबादी दशहरी की खास डिमांड रहती है। दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश और झारखंड सहित तमाम राज्यों के कारोबारी मैंगो सिटी से लदान शुरु करवा रहे हैं।

90 टन भेजी जाएगी खेप

शहर की मंडी में आने से पहले ही दशहरी की सप्लाई विदेशों में होने लगती है। मैंगो सिटी से 90 टन आम की खेप दुबई, आबूधाबी, शारजाह, लंदन, इटली, कतर, नीदरलैंड, यूरोप से लेकर खाड़ी देश और अमेरिका सहित दुनिया भर के पचास से ज्यादा देशों में रहमान खेड़ा के मैंगो पैक हाउसलोड कर रवाना की जाएगी। पिछले साल दौ सौ टन से ज्यादा निर्याता किया गया था। अब विदेशों में भी दशहरी का स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ा है।

मंहगी होगी दशहरी की मिठास

रहमानखेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक डॉक्टर शैलेश राजन ने बताया कि मलिहाबाद में करीब दस हजार करोड़ का काम आम कारोबार से जुड़ा है। इस बार मलिहाबाद के आम किसान परेशान है । वजह ताऊ-ते और यास तुफान के कारण बेमौसम बारिश ने दशहरी का उत्पादन 25 से फीसदी कर दिया है। जिसका असर आम कारोबार पर भी पड़ा। बताया कि चौसा, लंगड़ा, रतौल और लखनऊवा आम के शौकीनों को  अभी थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ेगा। भयावह संक्रमण के डर से निर्यात को लेकर आम कारोबारी भी असमंजस है। आम कारोबारी अब्दुल्ला का कहना है कि मानसून को देखकर लग रहा है कि इस बार दशहरी 80 से 100 रूपए तक महंगा हो सकता है। जबकि उत्पादन का ज्यादतर हिस्सा देश में खपत होता है।

Related posts

बलिया में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन, गांव के प्रधानों को जागरुकता के लिए किया गया प्रेरित

Breaking News

कांग्रेस की विधायक और महिला कॉन्स्टेबल के बीच हुई हाथापाई, कॉन्स्टेबल ने जड़े विधायक को तमाचे

Breaking News

इस बीजेपी नेता की अब खैर नहीं, पुलिस ने कर ली है पहचान

sushil kumar