Breaking News featured देश

बंगाल: ममता ने उठाई चार राजधानियों की मांग, बोलीं- देश में एक ही राजधानी क्यों रहे?

WhatsApp Image 2021 01 23 at 3.58.02 PM बंगाल: ममता ने उठाई चार राजधानियों की मांग, बोलीं- देश में एक ही राजधानी क्यों रहे?

हावड़ा। बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं के वार पलटवार का दौर तेज हो गया है। बंगाल में चुनावी मौसम अपने शबाब पर है। एक तरफ बीजेपी ने बंगाल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है वहीं दूसरी तरफ ममता सरकार के सामने अपने किले को बचाने की चुनौती है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है।  नेताजी की जयंती पर आज पश्चिम बंगाल में जबरदस्त हलचल है। नेता जी की जयंती पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा रोड शो किया। श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने शंखनाद की ध्वनि के साथ रोड शो की शुरुआत की। रैली के बाद ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में चार रोटेटिंग राजधानियां होनी चाहिए। अंग्रेजों ने कोलकाता में रहते हुए पूरे देश में राज किया था देश में सिर्फ एक राजधानी ही क्यों रहे।

 

मेरी लड़ाई देश के लिए है- ममता

इसी के साथ ममता बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में हिंदु, मुश्लिम, सिख, इसाई हर समुदाय के लोग थे। नेता जी के विचा देश को संगठित रखने के थे बांटने के नहीं। अंग्रेजों ने बांटों और राज करो की नीति अपनाई। बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है, मेरी लड़ाई देश के लिए है। इसी के साथ ममता ने कहा कि केंद्र सरकार ने अबतक 23 जनवरी के दिन को सार्वजनिक अवकाश के तौर पर घोषित नहीं किया है, मैं मांग करती हूं कि इसे तुरंत किया जाना चाहिए।

 

योजना आयोग बनाया जाए- ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी के जन्मदिवस की तारीख तो पता है लेकिन हमें अबतक ये नहीं पता है कि अंत में उनके साथ क्या हुआ और कहां हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उनकी लड़ाई के चलते उन्हें हटाया गया। आज हम देख रहे हैं कि योजना आयोग को हट दिया गया है और नीति आयोग बनाया गया है जबकि योजना आयोग नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आइडिया था। हम मांग करते हैं कि इसे फिर से योजना आयोग बनाया जाए।

Related posts

प्रयागराज: वकीलों को मिला व्यापारियों का समर्थन, ऐसे दिखा बंद का असर

Shailendra Singh

भारत प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के आदेश पर माल्या शरू करेगा अपील की प्रक्रिया

Rani Naqvi

Mann Ki Baat: आज पीएम मोदी की मन की बात का 104वां एपिसोड, 11 बजे होगा प्रसारण

Rahul