featured Breaking News देश

कुर्की से पहले बेच दी माल्या ने संपत्ति, ईडी को दी धमकी

Vijay Mallya 3 कुर्की से पहले बेच दी माल्या ने संपत्ति, ईडी को दी धमकी

नई दिल्ली। देश से भागकर विदेश में रह रहे और करोड़ों के कर्जदार शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ा झटका देते हुए संपत्ति कुर्क किए जाने के पहले ही एक को बेच दिया है। खबर है कि माल्या ने जिस संपत्ति को बेचा है वह कर्नाटक के कूर्ग स्थित कॉफी प्लांट का हिस्सा है।

vijay mallya

इस बात की पुष्टि ईडी के अधिकारियों ने कर दी। इसके साथ ही माल्या ने ईडी के काम करने के तरीके को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसे में तो लोन का पैसा मिलने से रहा। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक बेची गई संपत्ति उस 1411 करोड़ का हिस्सा है जिसे कुर्क किया जाना था।

इधर आईडीबीआई बैंक लोन मामले में धोखाधड़ी केस के तहत ईडी की कार्रवाई पर विजय माल्या भड़क गए हैं। उन्होंने ईडी द्वारा 1411 करोड़ की संपत्ति जब्त करने पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह तो बैंकों का पैसा वापस लौटाने में बहुत मुश्किल होगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा खुद की और अपनी एक कंपनी की 1,411 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने के एक दिन बाद शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि ऐसी कार्रवाई के लिए न तो कोई औचित्य है, ना ही कानूनी आधार है। माल्या ने कहा कि ईडी के ताजे कदम से प्रतीत होता है कि यह ऐसे कारणों को लेकर मुझे फरार घोषित करने के लिए पीएमएलए अदालत का रुख करने का है जो मैं नहीं समझ सकता।

Related posts

हिरासत में लिए गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण

Ankit Tripathi

पिछड़ों के इस बड़े वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खेला ये बड़ा दांव

sushil kumar

प्रयागराज में प्राइवेट हॉस्पिटल की निर्दयता, पैसे न देने पर मासूम फटे पेट निकाला बाहर  

Aditya Mishra