featured Breaking News देश

पाक की दावेदारी एनएसजी में ज्यादा मजबूत: सरताज

Sartaz Aziz पाक की दावेदारी एनएसजी में ज्यादा मजबूत: सरताज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का कहना है कि अगर 48 देशों का परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) परमाणु अप्रसार संधि के देशों को लेकर समान मानदंड रखे तो भारत से ज्यादा पाकिस्तान की दावेदारी मजबूत है।

Sartaz Aziz

डॉन न्यूज के दिए साक्षात्कार में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मसले पर कई देशों से बात की है। अजीज की मानें तो मानदंडों के आधार पर पाकिस्तान को समर्थन मिलना शुरू हो गया है। अजीज ने ये भी संभवना जताई कि अगर भारत को ग्रुप में शामिल किया जाता है तो पाकिस्तान भी पीछे नहीं रहेगा, उसे भी एंट्री मिलेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर भारत को समूह में जगह मिल गई तो पाकिस्तान की मजबूत साख की वजह से पाकिस्तान भी पीछे नहीं छूटेगा। उन्होंने ये दावा भी किया कि सब जानते हैं कि पाकिस्तान ने कैसे अपने परमाणु संपत्ति को संरक्षित रखा हुआ है।

Related posts

संसद पर हुए हमले पर अटल बिहारी का कड़ा कदम, ऐसे सिखाया सबक

mohini kushwaha

बस्ती: राष्ट्रीय लोक दल की रैली में अजीत सिंह ने बीजेपी पर किया जमकर हमला

piyush shukla

टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भी ICC रैंकिंग में भारत टॉप पर

mahesh yadav