featured देश

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस की कंटेनर ट्रक से भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल

af250b80 a3dbb25e cc17ef2f 15b84da5 महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस की कंटेनर ट्रक से भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस की एक कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हई है, जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

ये भी पढ़ें :-

Shardiya Navratri 2023: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

मिनी बस में 35 यात्री थे सवार
जानकारी के अनुसार मिनी बस में सवार 35 यात्री नासिक लौट रहे थे। इस दौरान मिनी बस की जंबारगांव टोल प्लाजा के पास खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। साथ ही, पीएम ने पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने एक्स पर कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायल व्यक्तियों को रुपये दिए जाएंगे। 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
इस हादसे को लेकर निरीक्षक श्यामसुंदर कवथले ने बताया कि अधिकारी ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस की एक कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

विवेक तिवारी मर्डर केस : SSP ने SIT गठित कर दिए जांच के आदेश, आरोपी सिपाही गिरफ्तार

mahesh yadav

तो इस लिए देश में हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है इंजीनियर्स डे

Rani Naqvi

गंगा दशहरा स्पेशलः कासगंज के पाताल लोक में भागीरथ ने की थी कठोर तपस्या

Shailendra Singh